Friday, October 10, 2008

(46) क्या कहू..!!


मुझसे मेरे अतीत का,यूँ न मांगो हिसाब तुम
तिनका तिनका हर पल मैंने , जिया है तुम्हारी यादों मैं
लम्हों के दोराहों पर, खड़ा रहा मैं बरसो तक
जुटा रहा मैं पुरा करने, तुमसे अनकहे वादों में

तुम शायद मुझे भूल गई थी, मुझसे जुदा होने के बाद
मेरा हर ख्वाब पनपा है, तुमसे मिलने के इरादों में
तुम खुश हो अपनी दुनिया में,खुश रहना मेरी दुआ है ये
पर न करना शामिल मुझे,अब से तुम आबादों में

No comments:

Post a Comment